सिरसा:भादरा बाजार में सोमवार देर रात करीब दर्जनभर लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर के बाहर हुडदंगबाजी की. सभी ने हाथों में तेजधार हथियार ले रखे थे. हमलावरों ने घर में मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी. बदमाशों ने घर के दरवाजे पर हथियारों से धावा बोलकर दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. ये पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
हुडदंगबाजी करने के कुछ देर बाद हमलावर वापस लौट गए. पूरी रात घर में मौजूद लोग डर के साये में रहे. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. पीड़ित मनमोहन शर्मा ने बताया कि सारा परिवार घर के भीतर था. इस दौरान मेरी भाभी घर के बाहर खड़ी थी. पुरानी रंजिश के चलते हनी, जंगली, लवली सहित कुछ अन्य लोगों ने धारदार हथियारों से साथ उनके घर पर हमला बोला.