हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: अब 721 किसानों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - सिरसा बीजेपी नेता विजय सांपला विरोध

सिरसा में एक बार फिर किसानों पर केस दर्ज किया गया है. कालांवाली थाने में 21 नामजद और 700 अज्ञात किसानों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

case registered against 721 farmers sirsa
हरियाणा: अब 721 किसानों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

By

Published : Jul 31, 2021, 8:50 PM IST

सिरसा: हरियाणा में किसान लगातार बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से भी किसानों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर सिरसा में 21 नामजद और 700 अज्ञात किसानों (Case Registered Against 721 Farmers) के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत के दर्ज किया गया है. ये केस बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ( Bjp Leader Vijay Sampla) के विरोध करने पर दर्ज किया गया है.

बता दें कि सिरसा के दादू गांव में बीजेपी नेता विजय सांपला के प्रस्तावित कार्यक्रम का था. जैसे ही किसानों को सांपला के आने की भनक लगी. सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से विजय सांपला को दादू गांव का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. साथ ही उन्होंने पुलिस में भी किसानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: अब 400 किसानों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

मीडिया से बात करते हुए विजय सांपला ने कहा कि वो सिरसा बीजेपी नेता के नाते नहीं बल्कि राष्ट्रीय अनूसूचित जाति कमिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते आए थे, इसलिए किसानों को विरोध नहीं जताना चाहिए था. किसानों ने मुझे रोकने की कोशिश और कार्यक्रम को नहीं होने दिया.

ये भी पढ़िए:डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

उन्होंने ये भी कहा कि किसानों की समस्या हमारे कमिशन से संबंधित भी नहीं है, इसलिए हमारा रास्ता रोकना गैर संवैधानिक है. किसानों ने रास्ता रोककर अपराध किया है. ऐसे में कालांवाली थाने में किसानों पर मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details