सिरसा: 15 हजार क्विंटल गेहूं बेचने के मामले में पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आरोपी अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. पुलिस ने आरोपियों की तीन दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन पुलिस को रिमांड का एक ही दिन मिला है.
ऐसे में आरोपी जगतपाल, नरेंद्र सरदाना, संजीव, स्टोर कीपर रविंदर, रिटायर्ड इंस्पेक्टर अशोक कुमार, स्टोर कीपर महिंदर से रिमांड के दौरान बरामदगी और पूछताछ होगी. सिरसा के पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए पुलिस ने इस मामले में शामिल विभाग के 6 अधिकारियों को उनके निवास स्थान से 6 टीमें बनाकर बुधवार सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया था.