हरियाणा

haryana

हरियाणा: रोड जाम कर धरना देने पर 250 किसानों पर केस दर्ज

By

Published : Jul 23, 2021, 3:01 PM IST

देशद्रोह की धारा हटाने (Farmers Sedition Case) और गिरफ्तार किए गए सभी पांच किसानों (Sirsa Five Farmers Bail) को बेल मिलने के बाद एक बार फिर सिरसा पुलिस ने 250 किसानों पर केस दर्ज किया है. जानें आखिर मामला क्या है-

Case Filled 250 Farmers Sirsa
हरियाणा: रोड जाम कर धरना देने पर 250 किसानों पर केस दर्ज

सिरसा:सिरसा के पंजुआना गांव में नेशनल हाइवे 9 पर धरना देने वाले करीब 250 किसानों (Case Filled 250 Farmers Sirsa) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये मामला बड़ागुढ़ा थाना पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई अरविंद शर्मा को सौंपी गई है.

गौरतलब है कि 11 जुलाई को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में सिरसा पुलिस की ओर से दो नामजद और करीब 100 किसानों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा पांच किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़िए:डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

हालांकि गुरुवार को गिरफ्तार किए गए सभी पांच किसानों को बेल पर रिहा कर दिया गया. साथ ही जिन किसानों पर लगे देशद्रोह के भी मुकदमे को वापस ले लिया गया है, लेकिन अब पुलिस ने ऐसे 250 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने पंजुआना गांव में नेशनल हाइवे 9 पर धरना दिया था.

ये भी पढ़िए:किसानों पर देशद्रोह मामला: किसान नेता बलदेव सिंह ने नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन

ये धरना किसानों ने 21 जुलाई को साथी किसानों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया था. इसी पर कार्रवाई करते हुए ईएचसी गुरविंद्र पाल सिंह की शिकायत पर रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करने वाले करीब 250 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अब वीडियो फुटेज के आधार पर किसानों की पहचान कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details