हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज - सिरसा क्राईम न्यूज

सिरसा में एक रिक्शा चालक पर पुलिस ने झूठी शिकायत देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोपी ने पुलिस को झूठी शिकायत दी थी की उसकी रिक्शा को कुछ लोगों ने छीन लिया है.

sirsa rickshaw driver misleading police
पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज

By

Published : Jan 27, 2021, 10:24 PM IST

सिरसा: लूटपाट की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रानियां रोड निवासी परमिंदर सिंह ने बीती 24 जनवरी को उसकी बैट्री वाली रिक्शा छीनने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

पुलिस को दी गई शिकायत में परमिंदर सिंह ने बताया कि चार लोग उसकी रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे कि कंगनपुर इलाके के पास उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी रिक्शा छीन ली.

ये भी पढ़ें:उधार समान नहीं देने पर दुकानदार को घायल कर लाखों की नगदी लूटी, मामला दर्ज

मामले की गहनता से जांच की गई तो शिकायतकर्ता की बातों पर पुलिस को कुछ शक हुआ जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो शिकायतकर्ता परमिंदर ने सब सच बता दिया. परमिंदर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है जिसके तहत पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details