हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: अब 400 किसानों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला - सिरसा किसान देशद्रोह मामला

किसानों की रिहाई की मांग को लेकर लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठने वाले किसानों पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिसको लेकर प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि सरकार घबरा गई है और बौखलाहट में किसानों पर मुकदमें दर्ज करने लगी है.

Sirsa Case filed against farmers
हरियाणा: अब 400 किसानों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

By

Published : Jul 24, 2021, 5:45 PM IST

सिरसा: किसानों की रिहाई की मांग को लेकर लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठने वाले किसानों पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एएसआई सुशील कुमार की शिकायत पर 11 नामजद सहित 400 किसानों के खिलाफ रोड जाम करने, कोविड नियमों की अवहेलना करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं धरने पर बैठे किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, लखविन्द्र सिंह औलख, गुरप्रीत सिंह गिल और अन्य किसान नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.

कसानों पर मामला दर्ज होने के बाद किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सरकार हमारे आंदोलन से घबरा गई है. डर की वजह से बौखलाकर सरकार अब किसानों पर मुकदमें दर्ज करने लगी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किसानों की रिहाई से सरकार की फजीहत हुई है. इसलिए प्रशासन द्वारा अब हम पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मुकदमों से किसान डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस आंदोलन को तोड़ने के लिए चाहे कितनी भी साजिशें रचलें लेकिन हम डरने वाले नहीं है और किसानों का आंदलोन निरंतर जारी रहेगा. गौरतलब है कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार पांच किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसान संगठनों ने धरना दिया था. जिसको लेकर अब इन किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details