सिरसा: किसानों की रिहाई की मांग को लेकर लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठने वाले किसानों पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एएसआई सुशील कुमार की शिकायत पर 11 नामजद सहित 400 किसानों के खिलाफ रोड जाम करने, कोविड नियमों की अवहेलना करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं धरने पर बैठे किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, लखविन्द्र सिंह औलख, गुरप्रीत सिंह गिल और अन्य किसान नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.
कसानों पर मामला दर्ज होने के बाद किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सरकार हमारे आंदोलन से घबरा गई है. डर की वजह से बौखलाकर सरकार अब किसानों पर मुकदमें दर्ज करने लगी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किसानों की रिहाई से सरकार की फजीहत हुई है. इसलिए प्रशासन द्वारा अब हम पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मुकदमों से किसान डरने वाले नहीं हैं.