हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत - सड़क हादसा पोहड़का गांव सिरसा

ऐलनाबाद विधानसभा के पोहड़का गांव में कार सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की कार के आगे नील गाय आ गई. जिसकी वजह से सड़क हादसा हुआ.

road accident sirsa
road accident sirsa

By

Published : Mar 26, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:53 PM IST

सिरसा: ऐलनाबाद खण्ड के गांव पोहड़का में श्री कृष्ण गोशाला के पास कार के आगे नील गाय या गई. जिससे कार बेकाबू होकर कार सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकराकर सड़क की दूसरी साइड पहुंच गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार चालक और नील गाय दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस थाना ऐलनाबाद प्रभारी ओम प्रकाश मांझू ने बताया कि गुरलाल पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पोहड़का पंजाब जाने के लिए कार में तेल डलवाकर वापस पोहड़का जा रहा था.

नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने रोकी थी रेवाड़ी-फाजिल्का एक्सप्रेस, अब टिकट रिफंड कर रहा रेलवे

रास्ते में ही नील गाय के साथ उसकी कार की टक्कर हो गई. घायल को परिवारिक सदस्यों द्वारा सिविल अस्पताल सिरसा में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने गुरलाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details