सिरसाः हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है, ऐसे में बीजेपी अभी से ही जनता के बीच उतर कर प्रचार प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सिरसा के ऐलनाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ बैठक की.
सिरसा: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, जनता के बीच पहुंच रहे हैं नेता जी - विधानसभा चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेता और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिरसा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने पहुंचे.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है, इसी के चलते पार्टी के तमाम दिग्गज सूबे की 90 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. कैप्टन ने कहा कि इन बैठकों के साथ-साथ नए सदस्य भी पार्टी से जोड़े जा रहे हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि आज विपक्षी दलों के पास कुछ बचा नहीं है. विपक्षी दल के नेता अपने और अपने परिवार के सदस्यों के बारे में सोचते हैं, उन्हें प्रदेश की कोई चिंता नहीं है.