सिरसा: जिले में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है. कल यानी मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना प्रस्तावित है. सोमवार को बीजेपी और हरियाणा लोकहित पार्टी की संयुक्त बैठक लोक निर्माण विश्रामगृह में हुई.
इस बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद अध्यक्ष के लिए एक महिला पार्षद के नाम पर सर्वसम्मति बन जाने की घोषणा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा ने की है. बता दें कि 31 पार्षदों पर आधारित सिरसा नगर परिषद में एक पार्षद के निधन के बाद 30 पार्षद हैं. बीजेपी के 15 पार्षद हैं, जिनमें से 6 पार्षद सेतिया गुट से संबंध रखते हैं.
हलोपा के 6, कांग्रेस के 5, निर्दलीय 3 और इनेलो के दो पार्षद शामिल हैं. इस चुनाव में सांसद और विधायक भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को समर्थन दे रखा है. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के लिए भी उन्होंने बीजेपी को ही समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.