सिरसा: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है. सभी अच्छे लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्वाभिमान वाले नेता कांग्रेस में नहीं रह सकता.
'हुड्डा छोड़ देंगे कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राहुल गांधी की चापलूसी नहीं करेंगे और जल्द ही हुड्डा कांग्रेस को छोड़ देंगे. चौटाला ने हुड्डा को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं वो किसी की चापलूसी नहीं करते हैं. वो अपने स्वाभिमान को लेकर चलते हैं. चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी हुड्डा को पसंद नहीं करते थे, लेकिन इसके बावजूद भी हुड्डा ने अपने आपको कांग्रेस में रखा हुआ है.
कांग्रेस अब नहीं मजबूत- रणजीत चौटाला
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राहुल गांधी की चापलूसी नहीं कर सकते, इसलिए वे जल्द ही कांग्रेस छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव से पहले ही वो कांग्रेस का दामन छोड़ देंगे. उन्होंने सोनिया गांधी के कार्यकारी अध्यक्षा बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया गांधी के दोबारा कार्यकारी अध्यक्षा बनने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सोनिया गांधी से कांग्रेस में कोई मजबूती नहीं आएगी.