हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने खारियां रैली को कामयाब बनाने पर जनता का जताया आभार - Kharian rally BJP

कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल ने उन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि रैली में विशाल भीड़ देखकर सीएम मनोहर लाल गदगद हुए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने 215 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है.

Cabinet Minister Ranjit Singh
रणजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Mar 9, 2020, 1:56 PM IST

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रविवार को सिरसा के गांव खारियां में हुई रैली को कामयाब बनाने पर जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल ने उन पर विश्वास जताया है.

रणजीत चौटाला ने कहा कि रैली में विशाल भीड़ देखकर सीएम मनोहर लाल गदगद हुए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने 215 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है. रणजीत सिंह चौटाला आज सिरसा में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रविवार को सिरसा के गांव खारियां में हुई रैली को कामयाब बनाने पर जनता का आभार जताया है.

'उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचे'

उन्होंने कहा कि खारियां के मैदान में 8 एकड़ भूमि पर रैली रखी गई थी जिसमें 50 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई थी लेकिन रैली स्थल के बाहर भी हजारों लोग थे. उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ देखकर सीएम मनोहर लाल बहुत खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल 165 करोड़ की मांगे रखी गई थी और 50 करोड़ रुपये सिरसा के पांचों हलकों के विकास के लिए सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की.

सीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया

उन्होंने कहा कि रानियां में वाटर वर्क्स, स्टेडियम, सीवर सिस्टम, मंडी, नहरें पक्की करने सहित अनेक मांगे सीएम मनोहर लाल के सामने रखी गई थी. जिसे सीएम मनोहर लाल ने पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वे पांच साल तक तो सरकार के साथ आजाद विधायक के तौर पर ही जुड़े रहेंगे.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल ने कल मंच के माध्यम से कहा था कि हम लोग रणजीत सिंह के साथ है और रणजीत सिंह हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में वे बीजेपी के साथ खड़े होंगे.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details