सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रविवार को सिरसा के गांव खारियां में हुई रैली को कामयाब बनाने पर जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल ने उन पर विश्वास जताया है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि रैली में विशाल भीड़ देखकर सीएम मनोहर लाल गदगद हुए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने 215 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है. रणजीत सिंह चौटाला आज सिरसा में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
'उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचे'
उन्होंने कहा कि खारियां के मैदान में 8 एकड़ भूमि पर रैली रखी गई थी जिसमें 50 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई थी लेकिन रैली स्थल के बाहर भी हजारों लोग थे. उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ देखकर सीएम मनोहर लाल बहुत खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल 165 करोड़ की मांगे रखी गई थी और 50 करोड़ रुपये सिरसा के पांचों हलकों के विकास के लिए सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की.