हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दी बधाई - रणजीत चौटाला ओपी धनखड़ बधाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने उन्हें बधाई दी है.

Cabinet Minister Ranjit chautala congratulated OP Dhankar on becoming BJP state president
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दी बधाई

By

Published : Jul 19, 2020, 5:43 PM IST

सिरसाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने जाने पर ओम प्रकाश धनखड़ को बधाई दी है. रणजीत चौटाला ने कहा कि ओम प्रकाश धनखड़ को राजनीति का बहुत अनुभव है. अपने अनुभव से वो बीजेपी को बुलंदियों पर ले जाएंगे.

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष की नियुक्ति को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी. आज जाकर बीजेपी ने ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश अध्य्क्ष की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि धनखड़ ने बीजेपी के लिए बहुत मेहनत की है. ओपी धनखड़ कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में उन्हें काफी अच्छा अनुभव है जो पार्टी के लिए फायदेमंद होगा.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दी बधाई

कांग्रेस पर साधा निशाना

हालांकि इस दौरान रणजीत चौटाला कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब देश में कोई अस्तित्व नहीं बचा है. जिस राज्य में कांग्रेस लगातार चुनाव हार जाती है उस राज्य में कांग्रेस का सफाया हो जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में राहुल गांधी और हरियाणा में कुमारी शैलजा को लोग पसंद नहीं करते. हालात ये हैं कि पूरे देश में राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस के नेता ही बगावत कर रहे है.

ये भी पढ़ेंःपूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ बने हरियाणा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानिए उनका सियासी सफर

'सचिन पायलट का नहीं कोई भविष्य'

राजस्थान की गरमाई राजनीति को लेकर भी रणजीत चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत का ही बेस था सचिन पायलट में अनुभव की कमी है उनको पार्टी छोड़ने से पहले सोच विचार करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मंत्रिमंडल में सचिन पायलट को फिट किया गया था. सचिन पायलट का अब कोई भविष्य नहीं है.

ओपी धनखड़ नए प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. ये जानकारी राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने दी. पिछली विधानसभा में ओपी धनखड़ कैबिनेट मंत्री थे, उनके पास कृषि, पंचायत, पशु पालन समेत पांच विभाग थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details