हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों में संक्रमण पर बोले सरकार के मंत्री- गांवों में हालत गंभीर, कहीं और ना बिगड़ जाए हालात - सिरसा गांव करोना वायरस

सिरसा दौरे पर पहुंचे मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोरोना एक दम से इतना बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर को तो हमने कन्ट्रोल कर लिया है, लेकिन गांवों में ज्यादा बढ़ रहा है.

Cabinet Minister ranjeet singh chautala
गांवों में संक्रमण पर कैबिनेट मंत्री ने जाहिर की चिंता

By

Published : May 14, 2021, 4:21 PM IST

Updated : May 14, 2021, 4:38 PM IST

सिरसा:कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला आज सिरसा के हॉस्पिटलों में दौरा किया. कैबिनेट मंत्री ने सिरसा के करीब 5 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने सिरसा के लाल गाड़िया हॉस्पिटल डेरा सच्चा सौदा हस्पताल और संजीवनी अस्पताल का दौरा किया और स्तिथि का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सभी अस्पातालों में स्थिति ठीक चल रही है. किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा डॉ. अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोरोना एक दम से इतना बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर को तो हमने कन्ट्रोल कर लिया है, लेकिन गांवों में ज्यादा बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से प्रत्येक गांव में 2 से 3 मौतें प्रतिदिन हो रही है. उन्होंने बताया की यदि यह ऐसे ही चलता रहा तो 2 दिन बाद समस्या ओर बढ़ सकती है.

गांवों में संक्रमण पर कैबिनेट मंत्री ने जाहिर की चिंता, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-गांवों में बढ़ती मौतों पर देखें ग्राउंड रिपोर्ट, कोरोना को लेकर ना प्रशासन गंभीर ना ग्रामीण, नहीं कोई बचाव की व्यवस्था

रणजीत चौटाला ने बताया की ऑक्सीजन की कमी तो थी, लेकिन प्रचार ज्यादा होने की वजह से लोगों में भय हो गया कि ऑक्सीजन की कमी है. उन्होंने बताया कि आज मैंने 5 से 6 हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया है, ऑक्सीजन की कमी की वजह से अभी तक एक भी मौत नही हुई है.

उन्होंने बताया की किसी को एक बार ऑक्सीजन लग जाए और तब मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को यही लगता है कि 1 सिलेंडर स्पेयर होना चाहिए था. जिस वजह से उन्हें लगता है की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौतें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज

Last Updated : May 14, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details