सिरसा:हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला (Ranjeet Chautala) ने सोमवार को अपने आवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान कैबिनेट मंत्री पत्रकारों से भी रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत में रणजीत चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर बरसे, साथ ही पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
पत्रकारों से बातचीत में रणजीत चौटाला (Ranjeet Chautala) ने पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) पर निशाना साधा. रणजीत चौटाला ने ओम प्रकाश चौटाला के ऐलनाबाद उप चुनाव के बाद सरकार में भगदड़ मचने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक व्यक्ति अपने आपको जिन्दा रखने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर भी सरकार के जल्द गिरने के बयान पर पलटवार किया है.
पवन बेनीवाल के कांग्रेस में शामिल होने पर रणजीत चौटाला ने दिया बड़ा बयान - ranjeet chautala reaction on pawan beniwal
बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjeet Chautala) का कहना है कि पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) के कांग्रेस ज्वॉइन करने से इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
रणजीत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) भी पिछले एक साल से हरियाणा की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू होने का दावा करते थे, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana Government) स्थिर है. चौधरी रणजीत सिंह ने दावा किया है कि सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होने वाला है और सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले 5 सालों के लिए अपनी सरकार बनाएगी. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौर में नेताओं का इधर-उधर पार्टी ज्वॉइन करने का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन पवन बेनीवाल के कांग्रेस ज्वॉइन करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ ये बड़ा नेता, ऐलनाबाद सीट से अभय चौटाला के खिलाफ लड़ा था चुनाव