सिरसा:बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्या मामले (sonali phogat murder) की जांच सीबीआई से कराने के मामले में कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी रणजीत सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि परिवार लिख कर देता है तो सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाई जा (Sonali Phogat Death) सकती है. वहीं रणजीत सिंह ने कांग्रेस संगठन चुनाव टाले जाने और राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना करने पर कहा है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साल या इससे ज्यादा लोकसभा चुनाव तक ही है, इसके बाद कांग्रेस देश से गई.
बता दें कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग (CBI Investigated on Sonali Phogat case) की थी. उनकी इस मांग पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कह दिया है कि यदि परिवार चाहेगा तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. वहीं कांग्रेस के संगठन चुनाव टाले जाने पर रणजीत सिंह ने कहा कि वैसे इस बारे में हुड्डा साहब और कुमारी शैलजा बेहतर बता सकते हैं, बाकी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए.