सिरसाः मामला सिरसा की कालावाली मंडी का है जहां एक नंदी महाराज ने 4 तोला सोना निगल लिया है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपने घर में बैठकर सब्जियां काट रही थी. उसी दौरान सब्जियों के छिलके से सोना ढक गया महिला ने भूल से सब्जियों के छिलकों के साथ बहार फेंक आई. जिसके बाद नंदी महाराज ने सब्जियों के छिलकों के साथ सोना भी निगल लिया था कुछ देर बाद घर वालो को पता चला तो उनके होश उड़ गए.
आवारा सांड की सेवा
मकान मालिक जनकराज ने बताया कि दिवाली तक नंदी महाराज की सेवा कर रहे हैं और उसके बाद गऊशाला में छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गलियों में इस कारण नहीं छोड़ रहे ताकि कोई शरारत्ती तत्व नंदी को कोई नुक्सान न पहुंचा दें. उन्होंने कहा कि सुबह शाम सेवा की जाती है और अगर नंदी महाराज की कृपा हुई तो गहने वापस आ जाएगें वरना न सही. उन्होंने कहा कि वो सांड का आप्रेशन भी नहीं करवाएगें क्योंकि उससे भी रोग लगने का डर रहता है. यानी 19 अक्टूबर से नंदी महाराज की सेवा चल रही है. परिवार उनके लिए दलिया, हरा, केले और तमाम प्रकार का फल खाने को ला रहे हैं.