सिरसा: एक होटल मैनेजर के साथ दुर्व्यहार और मारपीट करने के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर बॉक्सर जय भगवान को इंस्पेक्टर के पद से सस्पेंड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में सिरसा के एसपी आर्यन चौधरी ने आईजी को पत्र लिखा है. डीएसपी हेड क्वार्टर आर्यन चौधरी ने बताया कf मेरे द्वारा प्राथमिक जांच में जय भगवान पर लगे आरोप ठीक पाए गए हैं, जिनके सबूत भी उन्हें मिले हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि जय भगवान को सस्पेंड करने के लिए आईजी को पत्र लिखा गया है.
होटल मैनेजर को पीटने वाले इस बॉक्सर पर कार्रवाई, होंगे सस्पेंड! - बॉक्सर जय भगवान
रविवार रात को अनाज मंडी स्थित एक होटल में कमरे को लेकर इंस्पेक्टर जय भगवान और होटल मैनेजर के बीच विवाद हो गया था. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद इंस्पेक्टर बॉक्सर जय भगवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
बॉक्सर जय भगवान
क्या है मामला ?
रविवार रात को अनाजमंडी स्थित एक होटल में कमरे को लेकर इंस्पेक्टर जय भगवान और होटल मैनेजर के बीच विवाद हो गया था. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद बॉक्सर जय भगवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं जय भगवान ने होटल प्रबंधक द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया था.