हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते सिरसा के पंजाब और राजस्थान से सटे बॉर्डर सील

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिरसा के राजस्थान और पंजाब से सटे बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस हर नाके पर चौकसी से खड़ी है. पढ़ें पूरी खबर...

punjab and sirsa border seal
punjab and sirsa border seal

By

Published : Mar 24, 2020, 4:46 PM IST

सिरसा:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. सिरसा जिला भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को कोरोना के खतरे और इसके बचाव के उपायों के बारे में जागरुक किया जा रहा है.

सिरसा के बॉर्डर सील

लॉकडाउन के दौरान सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र ने जिले के सभी पुलिस नाकों का जायजा लिया. तमाम नाकों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिरसा के लोगों ने लॉकडाउन में अच्छा सहयोग दे रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते सिरसा के पंजाब और राजस्थान से सटे बॉर्डर सील

उपायुक्त रमेश चंद्र ने बताया कि सिरसा में प्रशासन के आदेशों पर केवल मेडिकल स्टोर, राशन दुकानें, पेट्रोल पंप और सब्जी की दुकानें खुली हैं. कुछ फल और सब्जी के रेहड़ी वालों को गली-मोहल्लों में चलाने का निर्देश दिए गए हैं. जिससे लोगों को मार्केट में ना आना पड़े और घर बैठे ही उन्हें फल सब्जियां मिलती रहें. सिरसा, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं को सील किया गया है ताकि आवागमन को रोका जा सके. इमरजेंसी में एसडीएम से पास बनवा कर लोग दूसरे राज्यों में जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: जानिए दिल्ली जाने के लिए एनसीआर के लोगों को पास कहां से मिलेगा

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कहीं भी पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विशेष रूप से सिरसा जिला प्रशासन की ओर से आईएमए से तालमेल करके डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर सहित सूची जारी की जा रही है. इमरजेंसी में लोग घर से बैठ कर चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details