सिरसा:शहर के बरनाला रोड पर पुलिस लाइन के सामुदायिक केंद्र में यातायात थाना पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ डीएसपी आर्यन चौधरी ने किया.
इस शिविर में पुलिसकर्मियों सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस रक्तदान का उद्देश्य ब्लड बैंक में जिन ग्रुपों के खून की कमी है. उसकी उपलब्धता करवाना था. शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने रक्त एकत्रित किया.
यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया
डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 1 जनवरी से 7 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया.साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया.
सिरसा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद के प्राण बचाए जा सकते हैं. रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, बल्कि हम लोगों को ही दान देना होता है. इसलिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे छोड़कर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें.
युवाओं ने किया रक्तदान
इस अवसर पर रक्तदान करने आए युवाओं ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसके दाम से किसी भी जरूरतमंद के प्राण बचाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर पुण्य का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए. क्योंकि रक्त की जरूरत सड़क को नहीं सड़क पर घायल होने वाले लोगों को पड़ती है. इसलिए नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और दुर्घटनाओं से बचें.
ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी