हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

काला दिवस के बाद सिरसा पुलिस ने 150 किसानों पर दर्ज की FIR, अब किसानों ने किया बड़ा एलान - किसान दुष्यंत चौटाला विरोध सिरसा

सिरसा में 26 मई को किसानों ने काला दिवस (Black Day 26 May) मनाया था. जिसके बाद पुलिस ने करीब 150 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था.

Farmers protest Kala Diwas
Farmers protest Kala Diwas

By

Published : May 29, 2021, 6:26 PM IST

सिरसा: 26 मई को सिरसा में किसानों ने काला दिवस (Kala Diwas) मनाया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोठी के आगे किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. 26 मई को जब प्रशासन को इस बात की भनक लगी कि किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy Chief Minister Haryana) की कोठी के आगे पुतला फूंकेंगे तो उन्होंने बाबा भुमणशाह चौक पर बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया.

जिसके बाद किसानों ने बेरिकेड्स तोड़कर उनके आवास के 100 मीटर दूरी पर पुतला फूंका गया. प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 150 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया है.

काला दिवस के बाद सिरसा पुलिस ने 150 किसानों पर दर्ज की FIR

किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि किसान मुकदमो से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा 26 मई को कोई भी ऐसी हरकत नहीं की गई कि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करना पड़े. किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने मुकदमे दर्ज कर दिए.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: 5 जून को किसान जलाएंगे बीजेपी नेताओं के सामने कृषि कानून की कॉपी

उन्होंने कहा कि किसान वर्ग इन मुकदमो से डरने वाले नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले भी प्रशासन ने 3 से 4 मुकदमे दर्ज कर दिए हैं, लेकिन किसान बिना रुके अपना संघर्ष जारी किए हुए है. उन्होंने कहा कि किसान लगातार अपना आंदोलन इसी तरह जारी रखेंगे जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते. किसान नेता ने बताया कि जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं वो अब शाहिद भगतसिंह स्टेडियम में 31 मई को एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details