सिरसा:बीजेपी ने जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की. इस बैठक में बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर बैठक में मंथन किया गया.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की परफॉर्मेंस, पार्टी की आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायकों के साथ आने से सरकार बनी है और उसे चलाने के लिए बड़ा तालमेल तो बनाना पड़ेगा.
75 पार का नारा हुआ असफल
वहीं बीजेपी के 75 पार के नारे के असफल होने के सवाल के जवाब में सुनीत दुग्गल ने कहा कि कार्यकर्ता बिलकुल भी मायूस नहीं है, हार की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन की उनकी सरकार बढ़िया चलेगी और वो अपना गठबंधन धर्म निभाएंगे.
निर्दलियों ने बिना किसी शर्त के दिया समर्थन
वहीं निर्दलीय विधायकों के समर्थन पर सांसद महोदय ने कहा कि उन्होंने बिना किसी शर्त के समर्थन दिया है, अब ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किसका समर्थन लेना है और किसे क्या जिम्मेदारी देनी है. बता दें कि सुनीता दुग्गल सिरसा से बीजेपी की सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा, युवाओं को दिलाई एकता की शपथ