हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सुनीता दुग्गल का बयान, बीजेपी हर हाल में पूरा करेगी 75 पार का लक्ष्य - सुनीता दुग्गल बीजेपी सांसद

सुनीता दुग्गल ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि इस बार बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के 75 पार के दावे को जरुर पूरा करेगी.

सुनीता दुग्गल, सांसद, सिरसा

By

Published : Aug 9, 2019, 11:22 PM IST

सिरसा: विधानसभा चुनाव पास आते ही सभी पार्टियों के नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार जो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 75 पार का नारा दिया था, पार्टी उस नारे को जरुर पूरा करेगी.

सुनीता दुग्गल, सांसद, सिरसा

वहीं दूसरी पार्टी के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पार दुग्गल ने कहा कि दूसरी पार्टियों से जो लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. उससे पार्टी मजबूत हुई है.

लेकिन पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट उसी उम्मीदवार को देगी जो उम्मीदवार काबिल और ईमानदार होगा और इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा. वहीं सुनीता दुग्गल ने इनेलो के साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details