सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के ओढां में रैली (bjp rally in sirsa) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ओढां गांव में एक करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बने 3 बजे बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह,सांसद सुनीता दुग्गल ,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हिसार से विधायक कमल गुप्ता ,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत अन्य तमाम नेता मौजूद रहे. वही रैली को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दादू गांव पहुंचे.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां की आज आप लोग यहां इतनी गर्मी में आए हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद भारी संख्या में लोगों का यहां पहुंचना कहीं ना कहीं भाजपा में विश्वास दिखाना है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जब सरकार बनाई थी तो लोग कि सीएम नए आदमी हैं और इन्हें मुख्यमंत्री का कोई अनुभव नहीं है. हां मुझे अनुभव नहीं था. मुझे भ्रष्टाचार का अनुभव नहीं था लेकिन साथ में मैने उन लोगों से यह भी कहा था उन्हें सत्ता का सुख भोगने का भी कोई अनुभव नहीं है. मेरा अनुभव 47 साल समाज की सेवा का है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा डट कर खड़े रहेंगे और इसे जड़ से खत्म करेंगे. आज योग्य लोगों को नौकरियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था क्योंकि वह पूरे हरियाणा को एक मानते हैं. प्रदेश के जिन लोगों को जरूरत है उनकी जरूरतों को पूरा करना उनका पहला कार्य है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में उन्होंने अनेक कार्य किए हैं और सिरसा जिले के लिए 2676 करोड़ रुपये विकास कार्य करवाए हैं.