हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सिरसा में प्रगति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस भव्य रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिरसा को करोड़ों रुपये की सौगत दी.

bjp pragati rally in khariya village in sirsa
bjp pragati rally in khariya village in sirsa

By

Published : Mar 8, 2020, 7:35 PM IST

सिरसा:गांव खारिया में प्रगति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 50 करोड 46 लाख रुपये की लागत की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें 10 करोड़ 41 लाख रुपये के 3 विकास कार्यों का उद्घाटन किया. वहीं 40 करोड़ 5 लाख रुपये की 4 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

सीएम मनोहर लाल की सिरसा को सौगात
मुख्यमंत्री ने रैली स्थल से गांव गंगा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का उद्घाटन किया. इसके अलावा गांव भावदीन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी और फेसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया. जिसमें मुख्य जलघर तक पाइप लाइन और लघु सचिवालय के जलघर के नवीनीकरण का कार्य शामिल हैं. इसके अलावा रानियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का निर्माण, गांव कागदाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और गांव डिंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी.

सिरसा के खारिया में प्रगति रैली का आयोजन, सिरसा को मिली करोड़ों की सौगात

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के नामकरण से ही बीेजपी की सोच परिलक्षित है. इस रैली का नाम व्यक्तिगत नाम नहीं है, बल्कि सबकी विकास की बात करने वाली बीजेपी की इस रैली का नाम ही प्रगति रैली रखा है.

हरियाणा में बढ़ा लिंगानुपात

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लड़कियों की संख्या कम थी. पहले 1 हजार लड़कों के पीछे 823 लड़कियां होती थी जिसमें आज बढ़ोत्तरी हुई. हरियाणा की धरती वीर जवानों की धरती है. सभी वंचित, कमजोर, पिछड़ा वर्ग को आगे लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

सरकार ने किसानों को दिया सम्मान

वन रैंक वन पेंशन का कार्य हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है. पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार केवल रक्षा सौदे के घोटालों करने की सरकार रही है. बीजेपी की गठबंधन सरकार ने आज लड़ाकू विमानों, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित लड़ाकू विमान खरीदने का काम किया है. बीजेपी सरकार ने किसानों को सम्मान देने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया गया है.

साथ ही नड्डा ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और जिससे जनता का भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. वे सिरसा आए हैं आगे भी वे सिरसा के विकास के लिए आते रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने रैली को किया संबोधित

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रगति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जेपी नड्डा जी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार खारिया में जनसभा हो रही है. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई दी. कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला भले ही निर्दलीय विधायक हो लेकिन वे हमसे अलग नहीं है. पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है और करेंगे.

हलकों के विकास के लिए 215 करोड़ रुपये की सौगात

साथ ही बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार आमजन और खासजन से सुझाव लेकर बजट को बनाया है और लगातार दो महीने मंथन किया. समुद्र मंथन की तरह अमृत निकलने का काम इस बजट में हुआ है. सड़कों को सुगम बनाने का काम किया जाएगा. हरियाणा सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए भी लोन देगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले के सभी हलकों के लिए 215 करोड रुपये की मांगों को स्वीकृति दी.

ये भी पढ़ें-करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है

प्रगति रैली में भीड़ से उत्साहित रैली के सयोजक और ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मैं हमेशा मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम करुगा. ये उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में पहली बार सिरसा की प्रगति रैली में शामिल हुए है.

रणजीत चौटाला ने सीएम का जताया आभार

उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रैली में शामिल होने पर आभार जताया और कहा कि बीजेपी ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया है. मुख्यमंत्री को जो मांगपत्र सौपा है वो सभी मांगो को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है इसके लिए उनको धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details