सिरसा:गांव खारिया में प्रगति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 50 करोड 46 लाख रुपये की लागत की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें 10 करोड़ 41 लाख रुपये के 3 विकास कार्यों का उद्घाटन किया. वहीं 40 करोड़ 5 लाख रुपये की 4 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
सीएम मनोहर लाल की सिरसा को सौगात
मुख्यमंत्री ने रैली स्थल से गांव गंगा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का उद्घाटन किया. इसके अलावा गांव भावदीन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी और फेसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया. जिसमें मुख्य जलघर तक पाइप लाइन और लघु सचिवालय के जलघर के नवीनीकरण का कार्य शामिल हैं. इसके अलावा रानियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का निर्माण, गांव कागदाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और गांव डिंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के नामकरण से ही बीेजपी की सोच परिलक्षित है. इस रैली का नाम व्यक्तिगत नाम नहीं है, बल्कि सबकी विकास की बात करने वाली बीजेपी की इस रैली का नाम ही प्रगति रैली रखा है.
हरियाणा में बढ़ा लिंगानुपात
उन्होंने कहा कि हरियाणा में लड़कियों की संख्या कम थी. पहले 1 हजार लड़कों के पीछे 823 लड़कियां होती थी जिसमें आज बढ़ोत्तरी हुई. हरियाणा की धरती वीर जवानों की धरती है. सभी वंचित, कमजोर, पिछड़ा वर्ग को आगे लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
सरकार ने किसानों को दिया सम्मान
वन रैंक वन पेंशन का कार्य हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है. पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार केवल रक्षा सौदे के घोटालों करने की सरकार रही है. बीजेपी की गठबंधन सरकार ने आज लड़ाकू विमानों, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित लड़ाकू विमान खरीदने का काम किया है. बीजेपी सरकार ने किसानों को सम्मान देने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया गया है.
साथ ही नड्डा ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और जिससे जनता का भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. वे सिरसा आए हैं आगे भी वे सिरसा के विकास के लिए आते रहेंगे.