हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांसद सुनीता दुग्गल का विवादित बयान, पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहा नशेड़ी

सिरसा की बीजेपी सांसद सुनीत दुग्गल ने जालंधर उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम के लिए बड़ी बात कह दी. दुग्गल ने कहा कि पंजाब के सीएम नशे में रहते हैं.

BJP MP Sunita Duggal on Punjab CM Bhagwant Mann  latest news
पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहा नशेड़ी

By

Published : Apr 30, 2023, 9:20 PM IST

सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान सामने आया है. सांसद सुनीता दुग्गल ने पंजाब के जालंधर में उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार इक़बाल अटवाल की जीत का दावा किया है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उन्होंने कई दिनों तक जालंधर में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया है. उन्होंने जालंधर में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

वहीं, सुनीता दुग्गल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे का चलन काफी ज्यादा देखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में तो खुद सीएम नशे में रहते हैं. पंजाब में नशे का असर साफ तौर पर नजर आता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते सिरसा में भी नशा एंटर हो रहा है. सुनीता दुग्गल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

सुनीता दुग्गल ने कहा कि पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने का वादा भी खोखला साबित हुआ है. पंजाब में नशा खूब फैल रहा है. पंजाब में नशा रोकने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वहां पर काम करेगी.

निश्चित तौर पर जालंधर उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. दुग्गल ने कहा कि पंजाब की जनता ने कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी को परख लिया है. लेकिन किसी भी पार्टी ने जनता हित में कोई काम नहीं किया है. दें कि रविवार को सिरसा के रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है. साथ ही उन्होंने सिरसा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया.

उन्होंने कहा कि इस बार जालंधर की जनता भाजपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर जीत दिलवाएं. ओल्ड पेंशन स्कीम के सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ओपीएस को लागू करना, कहना और उसके बाद उसको सही तरीके से अमल करना अलग-अलग बात है. ओपीएस को लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था पर कितना बोझ पड़ेगा. यह देखना होगा. ओपीएस को लागू करने पर विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें:सत्यपाल मलिक ने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं कहा, अब जगह जगह ना दें इंटरव्यू -किरण खेर

हरियाणा में भी ओपीएस के बारे में अध्ययन किया जाए. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा इन दिनों भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जब मलिक सत्ता में थे. तब वो क्यों नहीं बोलते थे. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बातें सत्यपाल मलिक करते हैं. वहीं, सांसद दुग्गल ने दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है. कानून अपना काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details