सिरसा: बुधवार को सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली और जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. ये मीटिंग चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई. इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने मीटिंग में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को एक्सप्लेनेशन कॉल करने के निर्देश दिए हैं.
नदारद रहे कई अधिकारी, सांसद हुई नाराज
उन्होंने सिरसा के उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि मीटिंग में जो-जो अधिकारी नहीं पहुंचे हैं उनका लिखित में एक्सप्लेनेशन लेकर एक रिपोर्ट बनाई जाए. सांसद दुग्गल ने कहा कि इन अधिकारियों को उपायुक्त के जरिए दो दिन पहले ही मीटिंग की जानकारी दे दी जाती है. अगर उसके बाद भी ये अधिकारी मीटिंग में नही पहुंचे तो इन्हें एक्सप्लेनेशन कॉल किया जाएगा.
बैठक से नदारद रहे कई अधिकारी, सांसद सुनीता दुग्गल हुई नाराज. उन्होंने कहा जिन अधिकारियों ने अपने मीटिंग में जाने की बात कही है, उनसे भी उनकी मीटिंग की जानकारि ली जाएगी और इन सब की एक रिपोर्ट बनाकर चीफ सेक्रेटरी को दी जायेगी. वहीं उन्होंने भारत में राफेल के पहुंचने पर वायु सेना को बधाई दी और कहा कि इसके भारतीय वायु सेना में शामिल होने से देश की सेना की ताकत डबल हो जाएगी. बता दें कि, जिस लड़ाकू विमान का पूरे देश को काफी वक्त से इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच चुका है. पहली खेप में 5 राफेल विमानों की अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है.
ये भी पढ़ें-बेहद खास है राफेल, जानिए अंबाला एयरबेस को ही क्यों सौंपी गई कमान?