सिरसा:बीजेपी नेता और हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन पवन बेनीवाल ने अभय सिंह चौटाला पर मानहानि का दावा किया है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के पटल पर पवन बेनीवाल पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी का आरोप लगाया था. पवन बैनीवाल ने अपने वकील वीरेंद्र गगनेजा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला ने व्यक्तिगत रूप से उन पर यह लांछन लगाया है.
अभय चौटाला से मांगे सबूत
उन्होंने अभय सिंह चौटाला से सवाल किया कि अगर उनके पास कोई सबूत हो तो सामने लाएं. पहले भी अभय सिंह चौटाला आरोप लगाते आए हैं और आज फिर विधानसभा में उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाया हैं. ये लड़ाई अब अंतिम न्याय मिलने तक जारी रहेगी. अभय चौटाला ने सबूत न दिए तो मैं उनके घर के बाहर धरना दुंगा.
अभय चौटाला के बेनीवाल पर आरोप
उन्होंने कहा कि अभय सिंह अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं. वे चौटाला के खिलाफ मानहानि के दावे के साथ-साथ सड़कों पर उतरेंगे. उनके आवास पर धरना देकर उनसे जवाब मांगा जाएगा. इनेलो विधायक अभय चौटाला विधानसभा के पटल पर और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अभय सिंह चौटाला द्वारा वीडियो बनाकर भी मुझ पर आरोप लगाए थे.