सिरसा:नागरिक संसोधन कानून के विरोध में जहां एक तरफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं अब हरियाणा में बीजेपी इस बिल को लेकर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. ये जन जागरण अभियान कल यानी 5 जनवरी से हरियाणा के सभी जिले, हल्के और गांव में चलाया जाएगा. इस अभियान की जानकारी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दी.
बीजेपी जनता को देगी सही जानकारी- बराला
मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिक संसोधन बिल को लेकर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है, जिसमें प्रदेश और केंद्र के नेता भी हिस्सा लेंगे, जो घर-घर जाकर लोगों को इस बिल के बारे में सही जानकारी देंगे.
हरियाणा में घर-घर जाकर CAA के बारे में बताएगी बीजेपी इस अभियान के तहत हर जिले में प्रदेश के मंत्रियों द्वारा मीटिंग भी की जा रही है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बिल के आड़ में वोट बैंक की राजनीति कर रही है और इस बिल का विरोध कर रही है.
क्या है सीएए ?
नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हिंदू, ईसाई, जैन, सिख, बौद्ध और पारसी धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. कांग्रेस समेत कई पार्टियों का मानना है कि ये कानून संविधान का उल्लंघन कर रहा है और इसे भारत के मूल विचारों के खिलाफ बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के SAI सेंटर में भर्ती का मामला, योगेश्वर दत्त बोले- किसी खिलाड़ी की हो नियुक्ति