सिरसा:पंजाब सीएम के बयान के विरोध में बीजेपी की तरफ से पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से कांग्रेस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों की तरफ से भी प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ से आमने-सामने नारेबाजी की जा रही.
कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आमने सामने आने की वजह से बवाल की स्थिति बन गई है. स्थिति को गंभीरत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है. जिला प्रशासन की तरफ से मौके पर दो डीएसपी समेत सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो जाये. दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है.
इस दौरान कालांवाली विधायक और कांग्रेस नेता शीशपाल केहरवाला ने बताया कि बीजेपी पार्टी इस तरह से प्रदर्शन करके अपने जनाधार को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी ने शुरू से किसानों के हितों की बात की हैं. उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से दिए गए बयान को उठाकर बीजेपी अपने मुद्दों से हट रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ईंट बनकर इनके सामने खड़ा है, इन्हें किसी भी हालात में आगे जाने नही दिया जाएगा.
ये पढ़ें-कैप्टन अमरिंदर के बयान पर हरियाणा में बीजेपी का हल्ला बोल, आमने सामने दोनों पार्टियों के नेता
वहीं बीजेपी नेता अमन चोपड़ा ने बताया की कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से दिए गए बयान को लेकर आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के कार्यालयों का घेराव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किसानों को लेकर जो बयान आया है कि धरने प्रदर्शन पंजाब से हटाकर हरियाणा और दिल्ली में ले जाए हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की तरफ से जो देश को बांटने का काम किया जा रहा था. वही बात आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयानों से झलकी है.