हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: विश्व गौरैया दिवस पर एनिमल एंड बर्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने वितरित किए बर्ड हाउस - एनिमल एंड बर्ड वेलफेयर सोसायटी सिरसा

विश्व गौरैया दिवस पर आज एनिमल एंड बर्ड वैल्फेयर सोसायटी सदस्यों ने राहगीरों को बर्ड हाउस वितरित किए.

Bird House distributed Sirsa
Bird House distributed Sirsa

By

Published : Mar 21, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:45 PM IST

सिरसा: विश्व गौरेया दिवस पर आज एनिमल एंड बर्ड वैल्फेयर सोसायटी सदस्यों ने डबवाली रोड स्थित लालबत्ती चैक पर राहगीरों को बर्ड हाउस व वाटर पोर्ट वितरित किए. सोसायटी सदस्यों ने लुप्त हो रही घरेलू चिड़ियों को बचाने व पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में पानी व आवास के लिए बर्ड हाऊस व वाटर पार्ट वितरित किए हैं.

सोसायटी का उद्देश्य लुप्त हो रही पक्षियों को प्रजाति का बचाने का है, ताकि आने वाली पीढ़िया फोटो की बजाए स्वयं इन्हें देख सकें. संस्था सदस्य जसपाल सिंह ने बताया कि आज विश्व गौरेया दिवस पर वाटर पोर्ट व बर्ड हाऊस लोगों में निशुल्क वितरित किए गए हैं.

सिरसा: विश्व गौरैया दिवस पर एनिमल एंड बर्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने वितरित किए बर्ड हाउस

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों की छतों पर छज्जों पर इन्हें लटकाएं और वाटर पोर्ट व पानी व दाना अवश्य डालें. पहले कच्चे घरों में पक्षियों के आशियाने आसानी से बन जाते थे. पेड़ों की कटाई व पक्के माकान बनने के बाद शहरों में पक्षियों को आशियाने नहीं बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल जिले को सीएम ने 15 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी

इसलिए उनकी संस्था का प्रयास है कि पक्षियों को रहने के लिए स्थान व खाने-पीने का सामान उपलब्ध हो. इसी उद्देश्य से उनका संस्था अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि कई प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं. अब घरेलू चिड़ियां भी विपुल्त होने की कगार पर हैं. इसलिए इन्हें बचाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि उनकी लगातार घायल पक्षियों व जानवरों का ईलाज भी निशुल्क करवाती है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details