सिरसा: जिले में अरोड़वंश चौक के निकट बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर शनिवार को सरेआम लूट (sirsa loot in shop) हुई है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर करीब 4 लाख रुपये की लूट की है. पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा अंकुश करीब सवा बारह बजे दुकान पर पहुंचा था. उसके पास करीब 4 लाख रुपये की नगदी थी.
उसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दो युवक दुकान के अंदर घुस गए और अंकुश से बंदूक की नोक पर लूट कर ली. लूट के बाद जब उन्होंने कहा कि हम गोली चला देंगे तो अंकुश खौफ से बेहोश हो गया. अंकुश सिरसा में मोबाइल की दुकान चलाता है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.