सिरसा:पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त और चैकिंग के दौरान 40 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को काबू किया है.
दरअसल, युवक बाइक पर सवार था और डिंग मोड क्षेत्र पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी की पहचान हनुमान पुत्र रामसिंह निवासी नेजियाखेड़ा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़िए:बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली, ऐसे बची यात्रियों की जान
सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के प्रभारी दाताराम ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गश्त और चेकिंग के दौरान डिंग मोड क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.