सिरसाःभीम आर्मी सदस्यों ने आज नागरिकता संधोधित कानून (सीएए) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर सिरसा में विरोध प्रदर्शन किया. भीम आर्मी और अन्य संगठनों के सदस्य बाजारों में प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर चौक पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नहीं दिखा बंद का कोई असर
सीएए और एनआरसी के विरोध में आज भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन सिरसा में भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया. सिरसा में सभी बाजारों में दुकानें खुली मिली. केवल भीम आर्मी और कुछ संगठनों के सदस्य ही सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए.
सरकार कानून वापस ले- भीम आर्मी सदस्य
मीडिया से बातचीत करते हुए भीम आर्मी के सदस्य हंसराज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीएए को लागू कर दिया है जिसका वो विरोध करते हैं. सीएए को काला कानून बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानून से देश भर में आक्रोष है. सरकार को जनभावना समझनी होगी और कानून को वापस लेना होगा.