सिरसाः भावांतर भरपाई योजना का रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम सिरसा की मंडी पहुंची और जाना कि क्या किसान सरकार की फसल भावांतर भरपाई योजना से अवगत हैं या उन्हें अभी तक इस योजना की जानकारी ही नहीं है. अगर किसानों को इस योजना की जानकारी है तो क्या उन्हें सरकार से लाभ मिला है.
सिरसा में किसान नहीं जानते भावांतर भरपाई योजना क्या है किसानों को योजना की जानकारी ही नहीं
ईटीवी भारत की टीम ने मंडी में अलग-अलग किसानों से जाना कि क्या उन्हें भावांतर भरपाई योजना की जानकारी है. किसानों ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी ही नहीं है तो लाभ कैसे मिलेगा. हमारी टीम ने बहुत सारे किसानों से इस योजना के बारे में पूछा लेकिन एक भी किसान ऐसा नहीं मिला जिसे इस योजना की जानकारी हो.
किस फसल का कितना एमएसपी ?
- प्याज का एमएसपी 500रु./क्विंटल रखा गया है
- आलू का एमएसपी 400रु./क्विंटल रखा गया है
- गोभी का एमएसपी 500रु./क्विंटल रखा गया है
- टमाटर का एमएसपी 400रु./क्विंटल रखा गया है
कैसे काम करती है ये योजना ?
मान लीजिए अगर आपको सरकार द्वारा तय किए गए एमएसपी से मंडी में भाव कम मिलता है तो सरकार उसकी भरपाई करेगी. ये लाभ लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद जिस आढ़ती को आपने अपनी फसल बेची है वो आपको एक J-FORM देगा. जिसे आपको जिला उद्यान विभाग में जमा करवाना होगा. तब आप इस योजना का लाभ पाने के पात्र हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद विधानसभा सीटः 20 गांवों की 25 साल से 22 हजार एकड़ जमीन बंजर! आज तक कोई समाधान नहीं
अब जानिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको www.agriharyana.in पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको किसान पंजीकरण का एक लिंक दिखेगा
- किसान पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
- इस फॉर्म में आप सारी जानकारी सही-सही भरें
- अगर आप फॉर्म में कोई गलत जानकारी देंगे तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं
- फॉर्म भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा