हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में भवन निर्माण कामगार यूनियन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - sirsa news

सिरसा में भवन निर्माण कामगार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. यूनियन ने सरकार को मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

BCWU workers protest against govt  in sirsa
BCWU workers protest against govt in sirsa

By

Published : Feb 25, 2020, 2:58 PM IST

सिरसा: जिले में भवन निर्माण कामगार यूनियन ने बोर्ड के कार्यों को ऑनलाइन किए जाने पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यूनियन ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.

सरकार के खिलाफ मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

आपको बता दें कि यूनियन के मजदूरों ने चौधरी देवी लाल पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों ने सरकार द्वारा बोर्ड के कार्यों को ऑनलाइन किए जाने पर अपनी रोष व्यक्त किया. उनका कहना है कि बोर्ड के सभी तरह के कार्य को ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन किया जाए.

भवन निर्माण कामगार यूनियन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये है कारण

यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राम मेहर ने बताया कि पिछले एक साल से कभी ऑनलाइन तो कभी ऑफलाइन किया जा रहा है. जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 26 दिसंबर को कल्याण बोर्ड से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए जाने का जो निर्णय लिया गया है, वह पूरी तरह से मजदूर विरोधी है. उन्होंने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की,

ये भी जाने- पिता ने कहा- निडर होकर करना बल्लेबाजी और T-20 विश्वकप में शैफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया

दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

राज्य कार्यकारिणी सदस्य, भवन निर्माण कामगार यूनियन साथ ही उन्होंने मांग की कि उनकी अन्य मांगे भी जल्द पूरी की जाए. चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में यूनियन बड़ा आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details