सिरसा: किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अनिल विज को इस उम्र में कंगना रनौत से इश्क हो गया है.
दरअसल, महम से निर्दलीय विधायक किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान अनिल विज के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए कुंडू ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज को इस उम्र में कंगना से इश्क हो गया है. यही कारण है कि उन्हें किसानों का दर्द और उनपर बरसाई गई लाठियां नजर नहीं आ रही हैं. उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लाठीचार्ज होने की बात को स्वीकार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विज साहब को इन दिनों कंगना की चिंता सता रही है, इसलिए वो किसानों की सुध नहीं ले रहे हैं. बलराज कुंडू ने कहा कि प्रदेश की 90 सीटों में से 80 सीटों पर विधायकों को किसान और कमेरा वर्ग ही चुनता है, लेकिन आज वही किसान, कमेरा वर्ग और आढ़ती सरकारी की दमनकारी नीतियों का शिकार हो रहे हैं. इन वर्गों को डर के साए में अपने हक मांगने के लिए धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.