सिरसाःशनिवार को उत्तराखंड में इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड हुई. इस दौरान जवानों को जेंटलमैन कैडेट पद से नवाजा गया. आईएमए की इस पासिंग आउट परेड में हरियाणा के 39 जवान शामिल थे. सिरसा के बलजिंदर सिंह भी इन जवानों में शामिल हैं, जिन्हें ये उपाधि मिली है. बेटे की इस उपलब्धि पर बलजिंदर सिंह के परिवार में खुशी का माहौल है. बलजिंदर सिंह के पिता ने अपने खुशी के इन लम्हों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.
बेटे पर है परिवार को गर्व- पिता
ये इंडियन मिलिट्री एकेडमी के इतिहास में पहली बार था, जब कोरोना महामारी के दौरान किसी के परिजन इस गौरवमयी क्षण का हिस्सा नहीं बन सके. कोरोना वायरस के बीच हुई इस पासिंग आउट परेड में अकादमी की तरफ से किसी भी कैडेट के परिजनों को नहीं बुलाया गया. बलजिंदर सिंह के परिजनों को भी अपने बेटे की जिंदगी के इतने बड़े दिन पर उसके साथ नहीं होने की कमी जरुर खली. लेकिन परिवार में बहुत खुशी का माहौल है और उन्हें बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है.
'बचपन से देखा था ये सपना'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बलजिंदर सिंह के पिता प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने आर्मी में जाने का सपना बचपन से देखा था और आर्मी में जाने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों और भाई को भी प्रेरित किया. प्रकाश सिंह बताते हैं कि बलजिंदर का सपना पढ़ाई लिखाई के साथ देश की सेवा करने का था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे बलजिंदर सिंह का एडमिशन नेवी में भी हो गया था लेकिन उन्होंने भारतीय सेना में ही जाने का फैसला किया. जिसमें वो सफल भी हुए.