सिरसा: किसानों पर दर्ज देशद्रोह के मामले(Farmers Sedition Case) में गिरफ्तार किए गए पांचों किसानों को बेल पर रिहा करने के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने भी अपना अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन गुरुवार देर रात तक बलदेव सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बलदेव सिरसा फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर उनके उपचार में जुटे है. वहीं बलदेव सिंह की तबीयत को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि बलदेव सिंह की हालत में फिलहाल सुधार है. हमारी टीम उन पर नजर रखे हुए है और अभी घबराने की बात नहीं है.
वहीं किसान नेता गुरप्रीत गिल ने कहा कि 80 साल की उम्र में भी बलदेव सिंह सिरसा किसानों की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो तब तक अनशन पर बैठे रहे जब तक उनकी रिहाई नहीं हो गई. अब गिरफ्तार हुए किसान भाईयों की रिहाई हो चुकी है तो आज इनकी तबीयत बिगड़ गई. हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं . किसान नेता ने कहा कि फिलहाल बलदेव सिंह की हालत में सुधार है और उम्मीद है की उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.