सिरसा: हमारे देश में बाबाओं की बहार है. हर एक महीने कोई ना कोई नया बाबा अपनी करतूतों के चलते ख़बरों में छा जाता है. कोई प्रवचन देकर लोगों से ठगी करता है. तो कोई मोक्ष दिलाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाता है. हमारे देश में ऐसे बाबाओं की कमी नहीं है. ये बाबा महिलाओं का उद्धार करने के नाम पर उनकी इज्जत और आबरू से खेलते हैं.
ऐसे ही एक बाबा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.सिरसा के डिंग में लॉकडाउन के दौरान एक बाबा की काली करतूत का भंडाफोड़ हुआ है. डिंग में सोतर जोहड़ में श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के नाम से डेरा चलाया जा रहा था. वहीं के एक बाबा पर बच्चे के साथ कुकर्म करने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के 14 वर्षीय बच्चे के साथ बाबा महंत रमन गिरी ने कुकर्म वारदात को अंजाम दिया है.