सिरसा: शहर के हुड्डा कॉम्प्लेक्स में बने आईडीबीआई बैंक की एटीएम मशीन को देर रात चोरों ने लूटने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन शहर के बीचो-बीच एटीएम मशीन में इस तरह की वारदात कहीं ना कहीं पुलिस की सतर्कता पर सवाल जरूर खड़े करती है.
सिरसा में चोरों के हौसले बुलंद, रात में चटकाया IDBI का एटीएम एटीएम में चोरी की कोशिश
मौके पर पहुंचे आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी अजय कुमार का कहना है कि उन्हें सीआईडी विभाग से जानकारी मिली थी कि उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो एटीएम का शटर नीचे था. जब शटर उठा कर देखा तो एटीएम टूटा हुआ था. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:- अभय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप, बोले- हमें बी टीम कहते थे, खुद ने सदन में नहीं रखी कोई बात
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एटीएम को देखने से लगता है कि एटीएम से पैसे गायब होने की संभावना कम है. बाकी पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढे़ं:- जींद: VIP गाड़ी की आड़ में टोल क्रॉस करने की कोशिश, पैसे मांगने पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट