हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यहां पति-पत्नी के झगड़े में पिट गई पुलिस, तीन पुलिसकर्मी हो गए घायल - रेवाड़ी तीन पुलिस कर्मी घायल

झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

rewari police attack
फोन कर महिला ने पुलिस से मांगी थी मदद, लेकिन झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही हो गया हमला

By

Published : Apr 24, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 3:40 PM IST

रेवाड़ी:रेवाड़ी पुलिस को 1091 हेल्पलाइन पर सूचना दी गई थी कि पति अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा है. मिली सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पहले से ही झगड़ा हो रहा था और उसी झगड़े की भेंट पुलिस भी चढ़ गई.

दरअसल, देर रात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1091 पर पीड़ित महिला ने फोनकर कहा था कि उसका पति उसे पीट रहा है. प्लीज मुझे बचा लीजिए. जिसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी शहर के मोहल्ला हंस नगर पहुंची. जहां लड़की पक्ष के लोग भी पहले से ही मौजूद थे और दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो रहा था.

रेवाड़ी में पुलिस पर हमला

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

झगड़े के बीच पुलिस की एंट्री हुई. जब पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं पुलिस ने इस हमले के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details