सिरसा: जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे सभी राजनितिक पार्टियां अपना चुनाव प्रचार तेज करती जा रही हैं. इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने आज ऐलनाबाद हलके के गावों में प्रचार के दौरान बीजेपी और इनेलो पर जमकर निशाना साधा. तंवर ने बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के किसानों को बावला कहने पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में किसान मजदूर हैं, लेकिन कोई बावला नहीं. साथ ही तंवर ने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.
अशोक तंवर का सुनीता दुग्गल पर तंज, 'किसान मजदूर जरूर हैं, पर बावले नहीं' - sunita duggal
सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर ने बीजेपी प्रत्याशी के किसानों को बाबला कहने पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि किसान मजदूर जरूर हैं, लेकिन बावले नहीं.
चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस को आम जनता का समर्थन कर रही है और प्रदेश में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं तंवर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनावों में झूठ की आंधी चली थी. तंवर ने दावा किया कि इस बार भाजपा की उतनी ही बड़ी हार होगी. साथ ही तंवर ने कहा कि इनेलो इस इलाके में इस बार मृत हो गई है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. हरियाणा में भाजपा के बड़े दिग्गजों की रैलियां करवाए जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के दिग्गजों के बापू है. जो पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. तंवर ने कहा राहुल गांधी, सोनिया गांधी , प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज पार्टी के प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचेंगे.