सिरसा: किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी नेता सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं पूर्व कांंग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. सिरसा में पूर्व कांंग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार व किसानों के बीच हुई बातचीत को लेकर बयान भी दिया है.
उन्होंने कहा कि बातचीत मात्र औपचारिकता है और किसानों के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में ये कानून वापस नहीं ले रही है. अशोक तंवर बुधवार को सिरसा में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान व मजदूर का शोषण करने वाले व प्राकृतिक सम्पदा का दोहन करने वाले कानून हैं. सरकार को किसानों के प्रति संवेदना दिखाते हुए इस समस्या का हल तुरंत करना चाहिए. तंवर ने कहा कि जिस प्रकार से किसानों का आंदोलन चल रहा है अब ये आंदोलन जन क्रांति का रूप ले चुका है.
ये भी पढ़ें-सिरसा: बैंक के लिए घर से निकली महिला हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी