सिरसा: लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर का बयान सामना आए है. अशोक तंवर ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दे दिए हैं कि जहां भी खाली ईवीएम के वाहव दिखाई दे या स्ट्रांग रूम के इर्द-गिर्ग कोई भी वाहन या फिर ईवीएम वाला वाहन नजर आए तो उसे आग लगा दो.
अशोक तंवर का विवादित बयान, बोले- जहां भी EVM की गाड़ी दिखाई दे आग लगा दो - haryanaNews
सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर का विवादित बयान सामने आया है. अशोक तंवर का कहना है कि जहां कहीं भी ईवीएम या उससे संबधित कोई वाहन दिखाई दे तो उसे आग लगा दी जाए.
अशोक तंवर, लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस
अशोक तंवर का कहना है कि कांग्रेस लोकतंत्र की सुरक्षा में ये सब करेगी. इसके लिए भले चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े. पानीपत में ईवीएम पकड़े जाने की बात पर अशोक तंवर ने विवादित बयान दिया है.