सिरसा:साल 2009 में कांग्रेस पार्टी से सिरसा से सांसद बने डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस से अलग होकर अपना एक नया संगठन बना लिया है. जिसका नाम उन्होंने 'अपना भारत मोर्चा' रखा है. 25 फरवरी को डॉ. अशोक तंवर ने पूरे भारत में लगभग 25 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन का नाम घोषित किया.
सिरसा पहुंचे डॉ. अशोक तंवर ने बताया की भारत के लोगों की भावनाओं के अनुरूप और हरियाणा के लोगों की जो आकांक्षाए हैं हमारे प्रति उन सबके लिए ये मोर्चा बनाया है. सब मिलकर अच्छे ढंग से इस मोर्चे को मजबूत बनाएंगे और एक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढे़ं-हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'
उन्होंने कहा की ये मोर्चा बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि सरकार अपना काम कर नहीं रही है. अगर सरकार अपना काम सही से करती तो इतने दिनों से हमारे किसान भाई धरने पर ना बैठते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा की जहां इलेक्शन होते हैं वो उसी प्रदेश के अनुरूप अपना पहनावा बदल लेते हैं.
उन्होंने कहा की राजनीति होती है, लेकिन हर चीज में राजनीति ये ठीक नहीं है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सही से विपक्ष का काम नहीं कर रही है बल्कि वो सरकार का साथ दे रही है क्योंकि उनको डर है कि जो उन्होंने काले कारनामे किए हैं वो आगे ना आ जाएं.
ये भी पढे़ं-आज के हालात बिल्कुल नाजुक हैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से फेल हो गयी है: अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा कि ये मोर्चा केवल किसी एक प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है. उन्होंने कहा की दबे-कुचले लोग जिनकी सरकार में सुनवाई नहीं होती है उनके लिए ये मोर्चा बनाया गया है, ताकि आमजन की आवाज बुलंद हो सके.