सिरसाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर ने एक वायरल वीडियो के आधार पर मंगाला के सरपंच राजकुमार पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाये हैं. तंवर ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
तंवर ने कहा कि उन्होंने पहले भी बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के भाई और उनके पति के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी उनके भाई का तबादला नहीं किया गया. जबकि उनके भाई ऐसी पोस्ट पर हैं जहां वो सरपंचो को प्रभावित कर सकते हैं.