सिरसा:अपना भारत मोर्चा के अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज सिरसा में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में अंबेडकर प्रतिमा को नमन किया. तंवर ने देश और प्रदेश वासियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती की बधाई दी.
इस मौके पर अशोक तंवर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में दलित वर्ग के लोगों पर कई अत्याचार हो रहे हैं और सरकार दलितों पर अत्याचार को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है.
तंवर ने कहा कि महापुरुषों के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश की भलाई के लिए काम किया. यही कारण है कि डॉ. अंबेडकर की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है. बाबा अंबेडकर ने देश का संविधान लिखा था, लेकिन आज देश और प्रदेश में सरकार संविधान का गलत प्रयोग कर रही है.
अशोक तंवर ने आज सिरसा में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में अंबेडकर प्रतिमा को नमन किया ये भी पढ़ें-लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी फरीदाबाद की स्ट्रीट लाइटों का ऐसा है हाल
डॉ. अंबेडकर ने कहा था जिस दिन देश में संविधान का गलत प्रयोग होगा वह देश के लिए घातक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में सरकार की गलत नीतियों के करण ऐसे हालात हो गए हैं कि आज सरकार के मंत्री अम्बेडकर जयंती नहीं मना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल सहित अनेकों मंत्रियों को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं.
उन्होंने कहा कि आज सरकार लोगों का भरोसा खो चुकी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर दलित समाज के लोगों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू करेगी. साथ ही संविधान को बचाने के साथ-साथ देश की जनता के हितों की रक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें-गजब! डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बनाते किसान नेता गिरफ्तार