सिरसा:हरियाणा में आशा वर्कर्स का प्रदर्शन 8 दिसंबर से लगातार जारी है. गुरुवार को 72वें दिन भी आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन (Asha workers Protest in Sirsa) जारी रहा. आंदोलन के 72 दिन होने पर तय कार्यक्रम के अनुसार हेल्पर यूनियन हरियाणा के बैनर तले सिरसा में अपनी मांगों को लेकर आज सुबह आशा वर्करों ने जिलाभर से अंबाला के लिए कूच किया. पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग लगाकर आशा वर्करों को रोक लिया.
गुरुवार को अपनी मांगों को लेक आशा वर्करों ने जिलाभर से अंबाला के लिए कूच किया. पुलिस प्रशासन ने सिरसा में अलग-अलग जगहों पर चेचक पॉइंट बाना कर प्रदर्शनकारियों को रोका और डिंग के निकट उनकी गाडि़यां खड़ी कर ली गईं ओर आगे नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद बसों पर सवार होकर आशा वर्कर सिरसा पहुंची और बरनाला रोड स्थित पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आशा वर्कर शिमला रानी ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर वे अंबाला जा रही थी.
ये भी पढ़ें- Video: आंगनबाड़ी वर्कर्स प्रदर्शन को मिला कांग्रेस का समर्थन
उन्हें डिंग के पास रोका गया है और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. सरकार द्वारा आशा वर्करों पर काम का लोड तो बढ़ाया जा रहा है. टीकाकरण अभियान हो या डिलीवरी केस हर कार्य उन से करवाया जाता है. लेकिन सरकार दौरा वेतन मात्र चार हजार रूपये दिया जा रहा है. कोरोना काल के दौरान भी उन्हें वेतन भत्ता नहीं दिया गए. इस मामलें को लेकर आज हम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास की तरफ कूच कर रहे थे. लेकिन उन्हें रोक लिया गया.