सिरसा:जिले में आशा वर्कर्स द्वारा प्रदर्शन किए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में आशा वर्कर्स द्वारा प्रदर्शन किया गया. बता दें कि आशा वर्कर्स ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल कर स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि आशा वर्कर्स का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रथम श्रेणी में काम करने वाली आशा वर्कर्स को ना तो उचित मानदेय दिया जा रहा है और ना ही उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान दिया जा रहा है.
आशा वर्कर्स की जिला प्रधान कलावती ने बताया कि हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कलावती ने बताया कि 24 मई को पूरे राज्य में आशा वर्कर्स ने हड़ताल कर रखी है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 के दौरान आशा वर्कर्स से काम करवाया जा रहा है. इसके लिए ना तो कोई सुविधा दी जाती है और ना ही कोई सुरक्षा भत्ता दिया जा रहा है.