सिरसा: जिले के थेहड़ मोहल्ले की महिला नगर पार्षद बलजीत कौर पर हमले की खबर सामने आ रही है. आरोप है कि पार्षद के घर पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला बोल दिया. इन लोगों ने नगर पार्षद के घर पर पथराव भी किया.
बताया जा रहा है कि हमलावर आस-पास के ही हैं. सभी लोगों ने नकाब भी पहने हुए थे. हमले की वीडियो घर पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नगर पार्षद और उसके परिजनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सिरसा पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मीडिया से बात करते हुए नगर पार्षद बलजीत कौर और उसके पति हरदास उर्फ रिंकू ने आरोप लगाया कि जयकिशोर और बलदेवराज नाम के लोगों ने उनके परिवार पर हमला करवाने की संभावना है.
रंजिश के तहत हुआ है हमला- हरदास
उन्होंने कहा कि मेरे घर पर साजिश के तहत हमला किया गया है, जिसकी तुरंत प्रभाव से जांच की जानी चाहिए और जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिरसा की नगर परिषद में 27 लाख रुपए का गबन पाया गया, जिसकी विजिलेंस जांच चल रही थी. इसके बाद मामला ग्रीवेंस कमेटी में चला गया, लेकिन जिस दिन सुनवाई होनी थी, उस दिन मीटिंग लेने के लिए स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज नहीं आए.